लोनी विधानसभा के देहात मंडल के राम विहार बंथला के लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के 102 वी जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया इस अवसर पर भाजपा नेता और बंथला सेक्टर चुनाव अधिकारी विजेन्द्र त्यागी ने बोलते हुए बताया कि पंडित जी का एकात्म मानववाद का सिद्धांत ओर अन्तिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति जो वंचित हैं असहाय हैं उसको जब तक प्रथम पँक्ति में लाकर खड़ा कर नही कर देते हैं तब तक सही में सबका साथ सबका विकास पूरा नही हो सकता है। आज हम सबको ये संकल्प लेना चाहिए कि हम सबको मिलकर भारत को विश्वगुरु बनाने का सपना साकार करने का प्रण लेना चाहिए जिससे सभी वर्गों का समुचित विकास हो सके और हम एक दूसरे के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़े हो सके और छुवाछुत ओर छोटे बड़े का अंतर खत्म हो सके। देश में नरेन्द्र मोदी जी की ओर उत्तरप्रदेश में योगी जी की सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजना इसी उद्देश्य को लेकर कार्य कर रही है और पंडित जी के सपनो को पूरा कर रही हैं। कार्य्रकम में सेक्टर संयोजक राजेन्द्र ठाकुर, मंडल महामंत्री विरेन्द्र निठोरा पवन राणा, जोनी कुमार, आनन्द कुमार, सोनू झा, मोहित झा, राज समेत स्कूल की शिक्षिका और बच्चे उपस्थित रहे।
जमीनी कार्यकर्ताओं के कारण होगा दीनदयाल उपाध्याय जी का सपना पूरा: विजेन्द्र त्यागी