गिरफ्तार अभियुक्तों में दीपक उर्फ देवा पुत्र कुँवरपाल निवासी मकान नम्बर 26 गली नम्बर-03 सुन्दरपुरी थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद व राधे पुत्र टीकम सिंह निवासी मेरठ वाली धर्मशाला स्वामी घाट मथुरा थाना कोतवाली मथुरा जिला मथुरा,हाल- किराएदार मकान नम्बर 2866 ब्लॉक 86 गोकुलधाम थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद है।
उपरोक्त अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। जो चलती एवं खड़ी ट्रेनों से महिलाओं के पर्स मोबाइल चोरी कर रहे थे। दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो लगातार घटनाएं करते थे। जिन पर अन्य थानों से भी मुकदमे दर्ज है। पूर्व में भी थाना जीआरपी गाजियाबाद तथा थाना इंदिरापुरम जिला गाजियाबाद से जेल जा चुके है।अन्य घटनाओं के सबन्ध में पूछताछ की जा रही हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी से निश्चित रूप से ही चोरी की घटनाओं में कमी आयेगी।