शालीमार गार्डन वार्ड 78 मे पार्षद श्रीमती ओमवती देवी जी और पप्पू पहलवान भाजपा नेता जी के द्वारा डेंगू के लारवा की कूलरों मैं चेकिंग करवाई गई और उनमें दवाइयां भी डाली गई और शिव चौक से लेकर 80 फुटा रोड और 80 फोटो से लेकर 787 तक बड़ी प्रेशर मशीन से डेंगू के मच्छरों की दवाई डलवाई गई वार्ड 78 में सर्विस लाइन और नालियों में भी दवाई डलवाई गई यह हमारे एमएमजी हॉस्पिटल से कर्मचारी के द्वारा हमारे भाजपा नेता श्री पप्पू पहलवान जी के द्वारा स्वयं खड़े होकर उन्होंने यह कार्यवाही करवाई पहलवान जी ने बताया कि यह दवाई पूरे वार्ड में डलवाई जाएगी।
वार्ड 78 में करवाया दवाईया का छिडकाव